As we enter into another holy month of Ramzan where we can find that Muslims from across the world do fast for 30 day. Dates have been part of Islamic history especially during Ramzan . Dates emanate from the Middle East, same place were Islam originated (Saudi Arabia), it is part and parcel of the Arabian culture and tradition and plays a more pivotal role during Ramzan. Here in this story you will know significance of dates during Ramzan.
रमजान का पाक महीना चल रह है. यह माह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए खास अहमियत रखता है. रमजान के पाक महीने को कुरान के महीने के नाम से भी जाना जाता है. इस महीने के दौरान हर मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा कुरान पढ़ने को कहा जाता है. हदीस (पैगंबर मुहम्मद के शब्दों का संग्रह) में कई उदाहरण हैं, जहां इफ्तार में फल को बहुत महत्व दिया गया है. पैगंबर ने एक अच्छे मुस्लिम की तुलना एक खजूर के पेड़ से की है. मान्यता है कि जब किसी को अपना उपवास तोड़ना होता है, तो उन्हें खजूर पर ही तोड़ना चाहिए. अगर उसके पास खजूर नहीं है, तो वो पानी से उपवास तोड़ सकता है.